क्वांटिको के ऑडिशन के वक्त नर्वस थी मैं…

मुंबई । चालीस दिनो के लिए इंडिया आई प्रियंका चोपड़ा ने एक मैगजीन को इंटरव्यू देते हुए चौंकाने वाल खुलासा किया है । देसी गर्ल का कहना है कि 50 फिल्में करने के बावजूद क्वांटिको के ऑडीशन के वक्त उन्हें डर लग रहा था । प्रियंका का कहना है कि मैने इससे पहले कभी कोई ऑडिशन नहीं दिया था क्योंकि मिस वर्ल्ड बनने के बाद मुझे फिल्में मिलने लगी थी, लेकिन क्वांटिको के वक्त मुझे बॉथरूम में जाकर खुद को समझाना पड़ा था कि ये बड़ी बात नहीं है ।
प्रियंका को जिस क्वांटिको रोल के लिए पूरी दुनिया में तारीफें मिल रही हैं उसे करने के लिए वो पहले तैयार नहीं थी प्रियंका का कहना है कि टीवी के बारे में मैने सोचा नहीं था लेकिन स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद मुझे लगा ये मौै करना चाहती हूं ।
प्रियंका फिलहाल इंडिया आई हुई है और यहां भी लगातार शूट्स में बिजी हैं बताया जा रहा है कि प्रियंका अपनी इस ट्रिप में पूरे सौ करोड़ का काम करने वाली है ।